Shyam Singha Roy (2021) Movie Review | Official Hindi Audio Released

 

(2021) Movie Review

दोस्तों क्या आप साउथ के नेचुरल स्टार नानी (Natural Star Nani) को जानते हैं? अगर आपने Super Khiladi 4, V (2020)Tuck Jagadish, Jersey, MCA Middle Class Abbayi जैसी फ़िल्में देखी होंगी तो फिर आप Nani को ज़रूर जानते होंगे।

और अगर आपने ऊपर की लिखी हुई ये फ़िल्में देखी हैं फिर तो आपको पता ही होगा की क्यों Nani को South Industry का Natural Star कहा जाता है।

अगर आप नहीं जानते तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की क्यों हम Nani को South Industry का Natural Star कहते हैं - दरअसल बात कुछ यूँ है कि चाहे कोई भी फिल्म हो Nani की Acting इतनी ज़्यादा अच्छी होती है कि आप जान ही नहीं पाएंगे की वह Acting कर रहे हैं या फिर वाकई में ये सब असली में हो रहा है।

यही कारण है कि आज Nani को South Industry का Natural Star कहा जाता है और जैसे ही Nani की कोई भी फिल्म रिलीज़ होती है तो फिर लोग जल्द से जल्द उस फिल्म को देखना चाहते हैं।

दोस्तों Nani का क्रेज भी आज उतना ही है जितना की साउथ के सुपरस्टार्स जैसे - Allu Arjun, Mahesh Babu, Prabhas, Yash का है।

दोस्तों इतनी ज़्यादा क्रेज़ अगर किसी भी स्टार का होगा तो लोग उसकी फिल्म को पसंद तो करेंगे ही। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले Nani की एक दमदार फिल्म आयी थी जिसका नाम था - 'Shyam Singha Roy'. ये फिल्म भी उतनी ही अच्छी फिल्म थी जितनी कि और फ़िल्में होती हैं Nani की।

आज मैं आपको इसी फिल्म के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ। इसलिए बिना देर किये आप इस फिल्म का रिव्यु अच्छी तरह से पढ़ लें।

Shyam Singha Roy movie director and writer

Shyam Singha Roy 2021 की South की Telugu भाषा में बनी एक Romance, Horror, Drama फिल्म है। इस फिल्म का Screenplay Rahul Sankrityan ने किया है वहीं इस फिल्म की कहानी Janga Satyadev ने लिखी है।  Rahul Sankrityan ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।

Shyam Singha Roy movie producer and distributor

Shyam Singha Roy फिल्म के प्रोड्यूसर Venkat Boyanapalli जी हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'Niharika Entertainment' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस कमाल की Romance, Drama फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट 'NETFLIX' द्वारा किया गया है।

Who is the main cast of Shyam Singha Roy movie?

Shyam Singha Roy film में हमें एक से बढ़कर एक कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार हैं - Nani, Sai Pallavi, Krithi Shetty, Madonna Sebastian. इनके अलावा कुछ Supporting Casts भी हैं जिन्होंने फिल्म में काफी अच्छी Acting की है जो तारीफ़े-काबिल है। 

ये Supporting Casts Rahul Ravindran, Abhinav Gomatam, Jisshu Sengupta, Murali Sharma, Manish Wadhwa, Leela Samson, Subhalekha Sudhakarm और Anurag Kulkarni हैं





Post a Comment

0 Comments