![]() |
| Spider-Man: No Way Home [2021] |
Spider-Man: No Way Home Movie Overview
दोस्तों अगर आपने स्पाइडर-मैन की फिल्मों को देख रखा है तो दोस्तों आपको पता होगा कि स्पाइडर-मैन Sony Pictures की एक बड़ी ही हिट मूवी है। पहले तो स्पाइडर-मैन केवल Sony Pictures ही बनाया करती थी लेकिन जैसे ही इस मूवी का क्रेज बढ़ने लगा Marvel ने भी Sony Pictures के साथ मिलकर इस मूवी को बनाना शुरू कर दिया है।
अभी हाल ही में हमने Spider-Man: No Way Home मूवी सिनेमाघरों में देखी होगी और आपको यह मूवी बहुत ही ज़्यादा पसंद भी आयी होगी। इस मूवी को दुबारा से सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज़ किया गया था और वो भी Extended Version के साथ।
अब दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि ये Extended Version आखिर क्या चीज़ है? तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि Extended Version में हमें मूवी के कुछ एक्स्ट्रा सीन्स देखने को मिलेंगे जो पिछले वर्शन में नहीं थे।
जहाँ तक मुझे पता है इस मूवी के Extended Version में हमें 3-4 एक्स्ट्रा सीन्स देखने को मिलने वाले हैं इसलिए आज मैं आपके लिए Spider-Man: No Way Home का रिव्यु लेकर आया हूँ। आप इस मूवी के रिव्यु को अच्छे से पढ़िए और फिर जाकर आप इस मूवी को OTT Platform पर जाकर देख सकते हैं।
Spider-Man No Way Home movie writer and director
'Spider-Man: No Way Home' 2021 में आयी Hollywood की एक Action, Adventure, Sci-Fi, Super-Hero फिल्म है जिसे Jon Watts ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की स्टोरी Chris McKenna और Erik Sommers ने दी है। Spider-Man: No Way Home फिल्म बेस्ट कॉमिक राइटर Stan Lee की कॉमिक बुक पर बेस्ड है।
Production of Spider-Man - No Way Home movie
'Spider-Man: No Way Home: Homecoming' फिल्म के प्रोड्यूसर Kevin Feige और Amy Pascal हैं और इन्होंने इस फिल्म को 'Columbia Pictures', 'Marvel Studios' और 'Pascal Pictures' Production Companies के तहत प्रोड्यूस किया है। वहीं 'Spider-Man: No Way Home: Homecoming' फिल्म को 'Sony Pictures Releasing' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Main cast of Spider-Man: No Way Home: No Way Home movie
'Spider-Man: No Way Home: Homecoming' फिल्म में हमें हीरो के रोल में सबके चहीते Tom Holland देखने को मिलेंगे वहीँ हेरोइन के रोल में हमें Zendaya देखने को मिलेंगी। इन सब के अलावा इस फिल्म में और भी कई कास्ट्स हैं जो लीड रोल में हमें देखने को मिलेंगे जैसे - Benedict Cumberbatch, Jacob Batalon, Andrew Garfield, Tobey Maguire, Jon Favreau, Jamie Foxx, Willem Dafoe, Alfred Molina, Benedict Wong, Tony Revolori, Marisa Tomei.
![Spider-Man: No Way Home [2021] Spider-Man: No Way Home [2021]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEix6Z8Pgal52WmIItXhBfYAHmIXj3LbfovSHJVQOdbavGB2E7JskP7fYZTTUdel6xY6c_ynoHztyM3Pk-6OgjZz8qtjY6xYrCMDTAA6BAqLrFaerr4CYGXs3B9rnlxFUXHwHOdmUTuDgsCJXNMjHcMJRCXL9N7NSQWbpgT-FIPtMrZmYE_M3-7by78mYw/w400-h225/Spider-Man%20No%20Way%20Home%202021%20Extrended%20Version%20Review%20in%20Hindi%20by%20The%20Review%20Times%20-%20Image%20taken%20from%20Official%20YouTube%20Trailer.png)
0 Comments