| Kantara (2022) |
Kantara 2022 की साउथ की Kannada भाषा में बनी एक Action, Adventure, Drama फिल्म है। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर Rishabh Shety जी हैं। Kantara फिल्म को S. Vijay Kiragandur ने 'Hombale Films' Production Company के तहत produce किया है और इस फिल्म को 'AA Films', 'Geetha Arts', 'Prithviraj Productions', 'Dream Warrior Pictures' कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।
Kantara फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में Rishab Shetty, Kishore, Achyuth Kumar, Pramod Shetty और Sapthami Gowda देखने को मिलेंगे। इन सभी कलाकारों ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है जो तारीफ़ेकाबिल है।
Kantara फिल्म को भारत के सिनेमाघरों में 30 September 2022 को Kannada, Tamil, Hindi, Telugu और Malayalam भाषा में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को कुल अवधि 2h 28min है।
चलिए अब हम आपको Kantara फिल्म की थोड़ी सी कहानी के बारे में बताते हैं। तो अगर हम बात करें इस फिल्म की कहानी के बारे में तो फिल्म की कहानी दो संस्कृति Kambla तथा Bhootha Kola के लोगों के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है।
फिल्म में इंसान और नेचर के बीच के विवाद को दिखाया गया है जिसमें शिवा नाम का एक व्यक्ति होता है जो प्रकृति के विरुद्ध काम किया करता है।
इस मूवी में गांव वालों और बुरी शक्तियों के विरुद्ध हुए युद्ध को दर्शाती है। क्या मूवी का हीरो गांव वालों को बुरे खतरे से बचा पायेगा यहीं इस मूवी में दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी बहुत ही ज़्यादा अच्छी है और आपको ये फिल्म कहीं भी बोर नहीं होने देगी क्योंकि फिल्म में आपको ज़बरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा।
0 Comments